भगवान श्री चारभूजा नाथ के संग खेली होली

X
रायला। चैत्र कृष्ण अमावस्या पर बड़े मंदिर के भगवान श्री चारभुजा नाथ का फूलडोल महोत्सव एवं रंगों का त्यौहार होली महोत्सव मनाते हुए संवत्सर 2081 के अंतिम दिन सैकड़ो भक्तों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के गगनचुंबी जयघोस जयकारे लगाते हुए फूलों की पंखुड़ियां एवं गुलाल उड़ाते हुए भगवान के भजनों पर भाव विभोर होकर नाचते गाते भगवान के संग होली खेली गई इस मौके पर भगवान चांदी के बेवाण में विराजित होकर श्रद्धालु और भक्तों के कंधों पर नगर भ्रमण पर निकले जहां नगर वासियों ने भगवान की पूजा अर्चना की नव संवत्सर की बधाई भगवान के चरणों के जल इत्र छिड़क कर प्रदान की । सैंकड़ो भक्त जन मौजूद रहे।
Tags
Next Story