ईरास के भोले भक्तों ने शुरू की कांवड़ यात्रा, आस पहाड़ की धूणी से हुआ भव्य शुभारंभ

ईरास के भोले भक्तों ने शुरू की कांवड़ यात्रा, आस पहाड़ की धूणी से हुआ भव्य शुभारंभ
X

रायला क्षेत्र ईरास ग्राम के भोलेनाथ के भक्तों ने शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा बदनोर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित आस पहाड़ दरबार के प्राचीन शिवधाम से शुरू हुई, जो भीलवाड़ा, राजसमंद और अजमेर जिलों की सीमा पर अरावली की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच स्थित है।

यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक आस्था का अद्वितीय संगम है, जहाँ हर वर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। इस बार रायला क्षेत्र के 51 शिवभक्तों ने "हर-हर महादेव" के जयघोषों के साथ पवित्र जल लेकर ईरास शिवधाम की ओर कांवड़ यात्रा प्रारंभ की।

भक्तों की यह यात्रा शंभूगढ़ बरसनी में रात्रि विश्राम करेगी।

पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ। ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा के साथ भक्तों को विदाई दी। कांवड़ यात्रा के मार्ग में भक्ति गीत, ढोल-नगाड़े और जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया।

Tags

Next Story