रायला की जर्जर आंगनवाड़ी एवं राजकीय विद्यालयों का किया निरीक्षण

रायला की जर्जर आंगनवाड़ी एवं राजकीय विद्यालयों का किया निरीक्षण
X

रायला। जिले में संभावित भारी बारिश और कई सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवनों को देखते हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने 28 जुलाई से 1 अगस्त तक 5 दिवसीय अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने जानकारी देते हुए बताया कि अवकाश के दौरान जिले के सभी सरकारी स्कूलों के भवनों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के तकनीकी अधिकारी शामिल रहेंगे।

ये टीमें निर्धारित अवधि में स्कूल भवनों की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपेंगे। गारू ने यह भी बताया कि अवकाश के चलते सर्वे टीमों को कार्य करने में आसानी रहेगी।

*यह निर्णय न केवल सुरक्षा की दृष्टि से अहम है, बल्कि विद्यालय भवनों की वास्तविक स्थिति सामने लाने की दिशा में भी एक ठोस पहल है।रायला कस्बे में स्थित राजकीय आंगनवाड़ी भवन सभी राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास नेबताया कि लगभग सभी राजकीय भवन जर्जर अवस्था में है। छत से पानी टपक रहा है। दीवारे भी जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। ऐसे में विद्यालय में बच्चों का पढ़ना खतरों से खाली नहीं है। इस संबंध में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

इस निरीक्षण टीम में जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा, बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, तहसीलदार राजेश कुमार सोनी, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सिद्धार्थ सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुमन लता दाधीच, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तेजकरण बाहेड़िया के संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया।

Next Story