हिंदू समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रायला रमेश दरगार बिजयनगर की जघन्य आपराधिक घटना के विरोध मेंआज रायला ग्राम वसियों ने मुख्य मंत्री के नाम उप तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ग्राम वसियों ने कहा कि
किस तरह से हिंदू समाज की मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार एवं ब्लैक मेलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया। मुस्लिम समाज के लड़कों द्वारा एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हिंदू समाज की बच्चियों को फंसा कर उनका यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग एवं घर से रुपया, सोना, चांदी चोरी कर लाने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से इन षड्यंत्रकारियों को पकङकर लाया गया है। इस तरह की घटनाएं सभी जगह हो रही है। कहीं उजागर हो जाती है और कहीं उजागर नहीं होती है हिंदू संगठनों ने सीबीआई जांच की माँग भी करी है और इस घटना के पीछे मुख्य साजिश करता को भी ग्रिफ़्तार किया जाए हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि 1992 में अजमेर की सोफ़िया कॉलेज में हुए ब्लैक मेल काण्ड जिसमे कई छात्राओं ने आत्महत्या कर ली थी इस घटना की भी अभी तक उच्च स्तरीय जाँच नहीं हो कर दोषियों को सज़ा नहीं मिलने कारण भी बिजयनगर काण्ड हुआ है हिंदू समाज द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि अजमेर कांड को भी रीओपन करवाकर सीबीआई द्वारा जाँच कराई जाए।
