रायला थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

रायला(लकी शर्मा)।रायला थाना क्षेत्र के गोरा का खेड़ा गांव के एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की है। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर रायला पुलिस ने आरोपी गोरा का खेड़ा निवासी मनफूल पुत्र नंदा जाट के खिलाफ पोक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका अपने माता-पिता के साथ खेत पर गई थी। इसी दौरान पिता ने उसे किसी कार्य के लिए मनफूल के साथ भेजा। आरोप है कि मनफूल ने लड़की को बाइक पर बैठाकर सुनसान खेतों के रास्ते में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं।

लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसे कुछ पैसे देने की कोशिश की, लेकिन उसने लेने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने लड़की को डराया और वापस गांव के रास्ते पर उतारकर वहां से भाग गया।

पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद वे रायला थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। रायला पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है

Tags

Next Story