रायला थाना एएसआई रघुनाथ गुर्जर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित, 84 पुलिसकर्मी सम्मानित

X
By - vijay |11 Jan 2026 11:40 PM IST
रायला (लकी शर्मा)।रायला थाना से सहायक उपनिरीक्षक रघुनाथ गुर्जर को उनके उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने जिले के 84 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2024–25 के दौरान जिले में पुलिस द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
Next Story
