रायला के अरमान का राज्य स्तर पर तीसरी बार चयन

X
By - vijay |11 Oct 2025 7:48 PM IST
रायला (लकी शर्मा)।रायला एम. बी. एजुकेशन एकेडमी स्कूल रायला के कक्षा 9वीं के छात्र अरमान शेख का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तीसरी बार चयन हुआ है।
हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स 17 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काछोला में 8 से 11 सितंबर 2025 तक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में अरमान शेख ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया।
इसके साथ ही उन्होंने 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में भी फाइनल राउंड में स्थान बनाया। अब अरमान 29 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो टैगोर उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़ (चुरू) में आयोजित होगी।
अरमान इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Next Story
