बजट घोषणा में रायला का अस्पताल सीएचसी में क्रमोन्नत क्षेत्रवासियों में खुशी

(रायला लकी शर्मा) प्रदेश की भाजपा सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में भीलवाड़ा जिले के रायला को एक नई सोगात दी है रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। वही इस घोषणा से आम जनता के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्ववर पारीक ने जानकारी देते हुए कहा की रायला के ग्रामवासियों की लंबे समय से मांग थी की रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में क्रमोन्नत किया जाए जिस बात को स्थानीय विधायक डा लालाराम बैरवा ने उचित मांग को देखते हुए सरकार के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा। जिस पर बुधवार को मुहर लगी है।
क्या उम्मीद रही अधूरी:-
बनेड़ा उपप्रधान रीना देवी चौधरी ने भाजपा सरकार के द्वारा पेश किए बजट पर प्रतिक्रिया देते हए कहा की रायला में नगरपालिका तहसील, उपखंड कार्यालय,की आवश्यकता थी परंतु भाजपा सरकार ने ग्रामवासियों को रेवड़ियां बाटकर बजट पेश किया।