रायला के स्कूली छात्रों ने सीखी हस्तकला
X
रायला( लकी शर्मा) रायला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने एक्स्पोज़र कैंप एक्टिविटी के तहत हस्तकला सीखी स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीषा यादव ने बताया कि विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा योजना संचालित है जिसमें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को महीने के पहले और तीसरे शनिवार को एक्स्पोज़र कैंप एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है जिसमें आज बच्चों को मिट्टी से मूर्ति बनाना, दिया बनाना और विभिन्न कलाएं सिखाई स्थानीय विद्यालय के उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी व व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी बनवारी लाल जाट एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक अवधेश टेलर तथा आशुतोष पारीक के सानिध्य में उपरोक्त एक्टिविटी का आयोजन हुआ ।।
Next Story