खेल प्रतिभाओं का किया सम्मान

खेल प्रतिभाओं का किया सम्मान
X

रायला 2 अक्टूबर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में आज प्रधानाचार्य मनीषा यादव के मुख्य आतिथ्य उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी की अध्यक्षता व व्याख्याता नंदराम शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में गांधी/शास्त्री जयंती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भाषण ,संस्मरण, कविता, गीत के माध्यम से 30 सेअधिक छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने आचरण और व्यवहार में परिवर्तन के लिए सभी को प्रेरित किया। समारोह में 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी 19 वर्ष, रोवर स्केटिंग 17 वर्ष विजेता क्रिकेट 17 वर्ष उपविजेता स्थान प्राप्त करने तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले कबड्डी में ईश्वर जाट ,रामदेव जाट रोवर स्केटिंग में अक्षत सेन क्रिकेट में 17 वर्ष में मोनू नाथ चौधरी, चंद्रशेखर जनवाल, अंकित जाट, 19 वर्ष में विजय राज सिंह, आशीष सुथार, दर्पण सोनी टीम प्रभारी कबड्डी दीपक कुमार सोनी, रोवर स्केटिंग इंद्रजीत डीडवानिया, क्रिकेट 17 वर्ष निखिल बराला, क्रिकेट 19 वर्ष बनवारी लाल जाट शारीरिक शिक्षक सुनीता टोसावड़ा का तिलक लगाकर उपरना पहना कर, प्रमाण पत्र, मोमेंटो देकर ट्रॉफी के साथ विद्यालय में सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गतिविधि प्रभारी उपप्राचार्य भंवरलाल तेली ने किया।इस अवसर पर सुरेश कुमार कुमावत, आशीष अजमेरा, रामचंद्र जाट,नीलम कुलहरी, सुनीता भटनागर, अनीता लक्षकार सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Next Story