घर का इकलौता चिराग बुझा, कुएं में गिरने से बालक की मौत

घर का इकलौता चिराग बुझा, कुएं में गिरने से बालक की मौत
X

रायला थाना क्षेत्र के रूपाहेली पंचायत के नया खेड़ा गांव में रविवार दोपहर को बालक खेलने के बहाने खेतों के रास्ते पर चला गया था पास में ही एक कुएं में जा गिरा गिरने से बालक की मौत हो गई रायला थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि एक बालक की गुमशुदगी की रायला थाने पर रिपोर्ट रविवार को मिली थी इसको लेकर बालक को आसपास के इलाकों में ढूंढा गया अलग-अलग टीम गठित की गई रात भर ढूंढा गया नहीं मिलने के बाद नया खेड़ा गांव पास एक कुएं में बालक की तैरती हुई चप्पल मिली तो ग्रामीणों ने सूचना दी । रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 100 फीट गहरे कुएं में का पानी खाली करवाया चार मोटर लगाकर पानी को खाली किया गया । और अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया 8 घंटे के प्रयास के बाद शव को बाहर निकल गया। नया खेड़ा निवासी देवराज पुत्र कैलाश खारोल के रूप में बालक की पहचान हुई 6 वर्ष का था बालक। इधर पिता कैलाश का रो-रो कर बुला हाल हो रहा था। देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।देवराज तीन बहनों में इकलौता भाई था शव को रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा गया रायला पुलिस ने मुकुममा दर्ज कर जाँच शुरू की है मौके पर बनेड़ा एसडीएम श्रीकांत व्यास, गुलाबपुरा सीओ जितेंद्र सिंह रायला थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा,बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह,बनेड़ा तहसीलदार, रायला नायब तहसीलदार ओर ग्रामीण मौजूद थे।

Tags

Next Story