रायला में पहुँची बालश्रमिक की टीम तीन बाल श्रमिक को करवाया मुक्त प्रतिष्ठान स्वामी को किया पाबंद

रायला में पहुँची बालश्रमिक की टीम तीन बाल श्रमिक को करवाया मुक्त प्रतिष्ठान स्वामी को किया पाबंद
X

रायला ( लकी शर्मा) रायला में श्रम विभाग की टीम ने शनिवार को बापू नगर स्थित सरकारी स्कूल के सामने भवानी बीकानेर मिष्ठान भंडार व श्री कृष्णा ऑटो सर्विसेज की दुकान से 3 श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रम विभाग ने बच्चों का आयु परीक्षण करवाया जानकारी के अनुसार बताया गया की सभी बाल श्रमिक रायला के आस पास के क्षेत्र के ही रहने वाले है वही इन बच्चों से प्रतिष्ठान स्वामी के द्वारा बालको से 12 से 14 घंटे तक काम कराया जाता था। जिसकी शिकायत के आधार पर रायला पुलिस के सहयोग से बालश्रम विभाग के अधिकारी के सहयोग से बालको को मुक्त करवाया गया वही इन दुकान स्वामी के मालिकों को आगे से बाल श्रमिक नही रखने के लिए पाबंद किया।

Next Story