रायला में मूसलाधार बारिश का कहर, मकान ढहने से मची अफरा-तफरी

रायला में मूसलाधार बारिश का कहर, मकान ढहने से मची अफरा-तफरी
X

रायला (लकी शर्मा)। रायला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई भारी बरसात के चलते रायला से कुंडिया जाने वाली मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा टूट गया। वहीं, कस्बे के प्रसिद्ध चौथमाता जी मंदिर का मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के कारण हालात इतने बिगड़े कि रायला के पीपली मोहल्ले में जोरदार धमाके के साथ एक पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे की तेज आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि मकान में लंबे समय से कोई नहीं रह रहा था, जिससे जनहानि नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और अवरुद्ध सड़क मार्ग को सही करवाने का कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में मौजूद सभी जर्जर मकानों का सर्वे कर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

वहीं ग्राम पंचायत रायला ने भी अपील जारी करते हुए कहा है कि रायला ग्राम की गली, मोहल्ले एवं आसपास के क्षेत्र में अतिवृष्टि (भारी वर्षा) के कारण यदि कोई मकान जर्जर स्थिति में है, अथवा अत्यधिक पुराना होकर गिरने की संभावना है, तो उसकी जानकारी अविलंब ग्राम पंचायत रायला को लिखित रूप में प्रदान करें। ऐसा करने से किसी भी प्रकार की अनहोनी, जनहानि अथवा संपत्ति नुकसान से समय रहते बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी।

ग्राम पंचायत ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह समय पर जानकारी साझा करें, ताकि सामूहिक प्रयास से क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सके।

Tags

Next Story