ट्रक चालक को लगी नींद की झंपकी, बड़ा हादसा होने से टला

X
By - मदन लाल वैष्णव |4 Oct 2024 11:46 AM IST
रायला (लकी शर्मा) भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे 48 पर रायला की पुलिया पर ट्रक चालक को सुबह अचानक नींद की झंपकी लगने से ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और ट्रक हाइवे पर बनी रैलिंग पर चढ़़ जाने से 30-35 मीटर तक घसीटते चला गया। गनीमत रहा की बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर रायला थाना अधिकारी बछराज चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर बीच हाईवे पर खड़ी ट्रक को साइड में करवा जाम को खुलवाया।
Next Story
