वंदे गंगाजल संरक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायला (रमेश दरगड़)बनेड़ा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम बल्दरखा के ग्राम पंचायत के झांतल गांव में सोमवार को वंदे गंगाजल संरक्षण अभियान के तहत जलाशय की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश को विसर्जन किया।कार्यक्रम का आयोजन झांतल विश्वनाथ महादेव मंदिर तालाब पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा -बनेडा
विधायक लालाराम बेरवा थे , विधायक द्वारा वृक्षारोपण किया गया और सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। विधायक ने सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गांव ढाणी में को स्वच्छ बनाएंगे रखने का संदेश दिया और
जल संचय प्रतिजन जागरूक अभियान चलाएं।
गांव ढाणी में जल संरक्षण गतिविधियों की जाएं।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाय।
विधायक ने ग्राम वासियों ने साथ मिलकर झाताल विश्वनाथ मंदिर पास सरोवर पर श्रमदान किया।, बल्दरखा सरपंच श्यामलाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8.30 बजे हुई मनरेगा श्रमिकों और राजीविका के तत्वाधान में झांतल तालाब पर सरोवर पूजन एवं पीपल वृक्ष पूजन किया गया। इसके बाद सभी लोग तालाब और घाटों की सफाई की सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला लोकगीत कार्यक्रम हुए। ग्राम वासियों ने झाताल में कक्षा एक से 12वीं तक का विद्यालय है लेकिन स्कूल में चार कमरे बने हुए हैं उसमें पर्याप्त मात्रा में कमरा नहीं है पहले से 12वीं तक का विद्यालय है जिसमें विधायक को पत्र लिखकर अवगत कराया की 350 विधार्थी विद्यालय में का नामांकन है।जिनकेलिए पर्याप्त कमरे नहीं होने के कारण ग्रामवासियों ने सात कमरे की मांग की है साथ ही विद्यालय में पुस्तकालय खोला जाए । कार्यक्रम में अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर कर स्वागत किया
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, तहसीलदार नारायण लाल शर्मा, सहायक विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, सहायक अभियंता रवि मीणा, बलदरखा सरपंच श्याम लाल शर्मा,सरपंच संघ बनेड़ा अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक, जिला परिषद सदस्य शंकर कुड़ी , पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी,उपरेड़ा सरपंच ईश्वर सिंह, लांबिया खुर्द सरपंच प्रेम बलाई, मेघरास सरपंच सांवर लाल सेन, पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गुर्जर डाबला, पुसालाल शर्मा मुसी, ग्राम विकास अधिकारी कुणाल शर्मा, कनिष्ठ सहायक, बीना सिंघवी ,चंबल विभाग, पीएचडी विभाग, राजीविका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनीओर ग्रामीण मौजूद रहे।