रायला में बढ़ती चोरी की वारदातों से आक्रोशित ग्रामीण, टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

रायला( लकी शर्मा)रायला गांव में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। बीते दिनों रायला की आस्था का केंद्र चौथ माता जी मंदिर को भी चोरों ने निशाना बना लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ लोगों ने "पुलिस प्रशासन हाय-हाय" के नारे लगाए और रायला चौराहे के बाहर टायर जलाकर विरोध जताया। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार बंद रखा गया।
*धरने पर बैठे ग्रामीण, चौराहे पर लगा जाम*
बालाजी चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद व समस्त ग्रामवासियों के बैनर तले सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और रायला चौराहे पर धरना देकर जाम लगा दिया। भीषण गर्मी के चलते एक युवा नेता अशोक कचोलिया की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तत्काल उपचार दिया गया।
वहीं, युवा समाजसेवी अभिषेक सोमाणी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि “सरकार ने यह पद जनता की सेवा के लिए दिया है, लेकिन तहसीलदार अपने आप को राजा समझ बैठे हैं। उनके घमंड भरे रवैये के चलते अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे दो लोगों की हालत बिगड़ गई है।”
*ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग करेंगे*
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही चोरों को पकड़ा नहीं गया और पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। सभी ग्रामवासी एकजुट होकर जल्द ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।