रायला में खुशी की लहर ,जाट ग्रामीण जिलाध्यक्ष,खटीक शहर जिलाध्यक्ष

रायला में खुशी की लहर ,जाट ग्रामीण जिलाध्यक्ष,खटीक शहर जिलाध्यक्ष
X

रायला (लकी शर्मा)। रायला ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा आज नई सूची जारी होने के साथ ही रायला क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सूची में भीलवाड़ा जिले के दो अहम पदों पर नियुक्तियाँ होने से कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्साह व्यक्त किया। कार्यकर्ता ने मिठाई खिलाकर, आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की इस मौके पर

सुरेश गुर्जर जीवन टॉक नितेश जाट R c सामरिया रामजस जाट सेठू खटीक तरुण टॉक राकेश कोगटा शिवम गग़्गड सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

भीलवाड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रूप में रामलाल जाट को नियुक्त किया है, वहीं शहर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी शिवराम खटीक को सौंपी गई है।

कांग्रेसजनों का कहना है कि दोनों ही नेताओं की संगठन में पकड़ और कार्यशैली उत्कृष्ट रही है। रामलाल जाट के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में संगठन मजबूत होगा जबकि शिवराम खटीक की नियुक्ति से शहरी क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रियता और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रायला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी ने योग्य नेताओं को जिम्मेदारी सौंपकर संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

Next Story