खटीक मोहल्ले के निवासी खाई में मच्छर और साँपों से परेशान

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-शाहपुरा के वार्ड नम्बर 18-19 खटीक मोहल्ले के मोहल्ले वासी खाई (नाले) के कारण बहुत ही ज्यादा परेशान हो रहे। नसीम मेवाती व उसकी बहन ने बताया कि यह खाई (नाला) जो अबकी बार ज़्यादा बारिश के कारण पानी से पूरा भर गया है जिससे बबूल,पेड़-पौधे उगने व वार्ड का कचरा आदि भरा होने के कारण इस खाई का पानी भी नई निकल पा रहा है जिससे कारण बरसात के समय मे भी वार्ड वासी अलसिया,जोके व मछरों से परेशान है।अभी भी आये दिन लोगों के घरों में इस खाइ के भरे रहने के कारण आये दिन साँप घरों में आ जाते है।जिससे वार्ड वासियो में डर का माहौल बना हुआ है।क्यो की बहुत सो के घरों में छोटे-छोटे बच्चे होने के करण अनहोनी का डर बना रहता है।वार्ड वासियो में सबसे ज्यादा परेशानी मच्छरों की है क्यो की पहले भी खटीक मोहल्ले में इन मच्छरों के कारण एक औरत को डेंगू हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हो चुकी है।इसलिए ऐसी कोई और अनहोनी नही हो प्रशासन से अनुरोध है कि इसका जल्द से जल्द निवारण किया जाए और इस खाई की सफाई करा कर इस खाई को ढक दिया जाए जिससे मच्छरों व साँपो से निजात मिल सके और समय-समय पर इसकी सफाई हो सके।
नसीम मेवाती व उसकी बहन ने बताया कि इस खाई (नाले) के कारण हम बहुत सालों से परेशान है व इस साल तो बहुत ज्यादा परेशान है।क्यो की इस वर्ष बहुत ज्यादा बरसात होने के कारण हमारे घरों में आए दिन साँप आते रहते है कभी-कभी तो हम जब साम को सोते है तो साँप हमारे बिस्तरो पर ही आ जाते है और आस-पास के दुकानदार भी सारा कचरा हमारे मकान के सामने डाल देते है जिससे बहुत ज्यादा बदबू आती है सास लेना भी मुश्किल है।साम के समय मे लोग इधर शराब पीने भी आ जाते है व गाली-गलौच करते है।
अगर इस खाई (नाले) की अच्छी तरह सफाई करके इसको ढक के बाजार की पार्किंग के लिए सही तरह से सुविधा मिल सकती है क्यो की शाहपुरा के बाजार में दीपावली के वक्त बाजार को त्रिमूर्ति चोराये पर बन्द कर दिया जाता है तब शाहपुरा में पार्किंग की सुविधा भी नही मिल पाती है और शाहपुरा में फूलडोल के मेले के समय भी शाहपुरा में जब बाहर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मेला देखने आते है तो वे अपने साधन लेके आते है उस वक्त भी गाँवो से आये हुए लोगो को पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या होती है अगर यह खाई (नाला) को ढक दिया जाए तो शाहपुरा में सदर बाजार में जाने से पहले गाड़ियों को इस खाई (नाले) के ऊपर दोनो तरफ खड़े किए जा सकते है व शाहपुरा में त्रिमूर्ति चोराये के पास श्री राम टाकीज के बाहर जो सब्जी मंडी लगी हुई है उसको भी इस नाले पर हमेशा के लिए स्थापित किया जा सकता है जिससे वहा के दुकानदारो को भी उनके ग्राहकों के आने-जाने के लिए सुविधा मिल सके।इस खाई (नाले) के सही हो जाने से सभी वार्ड वासियो को व सब्जी मंडी या फिर बाजार में ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जाएगी।
इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि इस खाई(नाले) को जल्द से जल्द सफाई करवा के इस पर पुलिया बनाई जाए।
