अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान और समानता के मूल्यों का संकल्प

अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान और समानता के मूल्यों का संकल्प
X

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-अम्बेडकर विचार मंच संस्थान की तरफ से डॉ भीमराव अंबेडकर का 69 वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

जिसमे अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण 6 दिसम्बर 1956 को हुआ।वे आज भी दलितों, पिछडो और वंचितों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है और भारतीय संविधान के माध्यम से उनके अधिकारों और समानता के लिए किए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

इस 69 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर विचार मंच संस्थान ने बाबा साहब को माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर अम्बेडकर विचार मंच की जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर, पूर्व पीसीसी सदस्य राज कुमार बैरवा,लादुराम जाडोलिया,प्रेम चंद मीणा, देबी लाल बैरवा प्रधानाचार्य,सत्यनारायण खींची व्याख्याता, नन्द लाल कोली,अनिल घुसर व्याख्याता, शंकर लाल चावला पूर्व पार्षद,रामचन्द्र बैरवा,पुष्पेंद्र कुमार घुसर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष, कालूराम घुसर,राजेन्द्र खटीक, थानमल परिहार वन अधिकारी,शिवराम खटीक, योगेंद्र दमामी,भैरू लाल खटीक पुर्व फौजी,रामेश्वर रेगर,मुकेश घुसर हेड,दीपक पारीक एडवोकेट,जगमोहन ऐरवाल, मनोहर लाल भीम आर्मी जिलाउपाध्यक्ष पंडेर,रामधन बैरवा भीम आर्मी अध्यक्ष डाबला कचरा,महेंद्र कोली अध्यापक,शांति लाल बैरवा व रोहित चावला सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

Next Story