रिंकू ने फुलिया कलां का नाम किया गौरवान्वित

रिंकू ने फुलिया कलां का नाम किया गौरवान्वित
X


शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कलां की छात्रा रिंकू कीर का चयन पद्माक्षी पुरस्कार योजना में हुआ है।। विद्यालय के प्राचार्य शंकर लाल जाट ने बताया कि छात्रा का चयन कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट से हुआ है।चयनित बालिका के खाते में राज्य सरकार द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर पुरस्कार राशि₹50000 डीबीटी से जमा करवाए गए हैं। इससे पूर्व छात्रा रिंकू का चयन मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना व डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के अंतर्गत भी हो चुका है । रिंकू कीर के पद्माक्षी पुरस्कार योजना व मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना में चयनित होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर छा गई है। सभी क्षेत्र वासियों ने छात्रा व परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। छात्रा के पिता द्वारका प्रसाद कीर किसान है एवं माता गृहिणी है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कलां की कई छात्राएं अब तक गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार,एनएमएमएस योजना , इंस्पायर अवार्ड योजना , राज्य प्रतिभावान खोज परीक्षा सहित कई योजनाओं में लाभान्वित हो चुकी है।लगातार कई वर्षों से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सर्वोदय विचार परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है।

Next Story