शाहपुरा में निकाला पथ संचलन

शाहपुरा (किशन वैष्णव)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय योजना के तहत आज ठाकुर बाबा बस्ती में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा एक अनुशासनबद्ध एवं भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गयापथ संचलन का प्रारंभ धरती देवरा से हुआ और वहीं इसका समापन भी हुआ। संचलन का मार्ग धरती देवरा से धाकड़ मोहल्ला, रिलायंस पंप, कलिंजरी गेट, शिक्षक कॉलोनी, रेगर बस्ती, कहार बस्ती, उदयभान गेट होते हुए पुनः कलिंजरी गेट से होकर धरती देवरा पहुँचा।इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में कदमताल करते हुए संगठित स्वरूप में निकले। वाद्ययंत्र घोष की मधुर ध्वनियों से वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।
पूरे संचलन मार्ग पर समाज के विभिन्न वर्गों ने स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा एवं स्वागत द्वारों के माध्यम से भव्य स्वागत किया। अनेक स्थानों पर नागरिकों ने स्वयंसेवकों का अभिनंदन कर उनके उत्साह को और प्रबल किया।पथ संचलन ने समाज को एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा का सशक्त संदेश दिया। यह आयोजन न केवल संघ के शताब्दी वर्ष का स्मरणीय अवसर बना, बल्कि समाज को संगठन और सहयोग की शक्ति का भी परिचय कराया।
संचलन का समापन राष्ट्रगीत एवं प्रार्थना के साथ धरती देवरा में हुआ।
