पहली बारिश में टूटी सड़कें सड़को में भरने लगा पानी ,तीन महीने लोगों को रुलाएंगी

शक्करगढ़ क्षेत्र में हाल में बनी सड़के पहली बारिश में ही उखड़ने लगी हे प्री मानसून के पहले हफ्ते में ही ये हाल हे तो आने वाले तीन महीनों में क्षेत्र की सड़को में निकलना आमजन के लिय चुनौती साबित होगा साथ ही ग्रामीणों ने बताया की पहली बारिश में ही क्षेत्र की नई सड़के उधड़ने लगी हे गत साल खजुरी से बाकरा और बाकरा से खेरुना तक दो सड़को का निर्माण डीएमएफटी फंड से हुआ सार्वजनिक निर्माण विभाग की देखरेख में दोनो सड़को का कार्य पूर्ण हुआ लेकिन एक साल में ही सड़के टूटने लगी हे जिससे ठेकेदारों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होता हे ग्रामीणों ने बताया की ऊर्ना से बाकरा के बीच में कई जगह डामरीकरण की सड़क टूट गई साथ ही शेरपुरा में भी सीसी सड़क उखड़ने लगी हे जिससे बारिश में मौसम में राहगीरों को समस्या का सामना करना पड रहा आमजन ने सार्वनिक निर्माण विभाग से दोनो सड़को को सही करवाने की मांग की साथ शक्करगढ़ से बाकरा सड़क भी जगह जगह से टूट गई उसकी रिपेयरिंग की मांग की