सांगरिया में ग्रामीण सेवा शिविर बना वरदान, राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण से महिला को मिला योजनाओं का लाभ

फूलियाकलां (राजेश शर्मा):
शाहपुरा जिले के फूलियाकलां क्षेत्र में शनिवार को सेवा पर्व पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत सांगरिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर को आमजन का भरपूर उत्साह मिला। इस शिविर ने मौके पर ही जनता की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान कर उन्हें बड़ी राहत दी।
महिला कृषक की वर्षों पुरानी समस्या का तत्काल समाधान
शिविर का सबसे प्रेरक प्रसंग ग्राम सांगरिया निवासी भूला पुत्री राजू कुमावत का रहा। प्रार्थीया ने अधिकारियों के समक्ष यह समस्या रखी कि राजस्व रिकॉर्ड (जमाबंदी संवत् 2076 से 2079, खाता संख्या 386) में उनका नाम 'फूला' के बजाय 'भूला' दर्ज है। नाम में इस भिन्नता के कारण वह कई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थीं।
तत्काल कार्यवाही: अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहपुरा रामावतार कुमावत की अध्यक्षता और उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश (फूलियाकलां) के निर्देश पर, तहसीलदार रामदेव धाकड़ (फूलियाकलां) ने तुरंत राजस्व टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
मौके पर शुद्धिकरण: राजस्व टीम ने तत्परता दिखाते हुए शिविर में ही मौके पर जांच की और प्रार्थीया की जमाबंदी में नाम का शुद्धिकरण कर दिया।
राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण होने के बाद अब प्रार्थीया को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। भूला ने अपनी समस्या का मौके पर समाधान होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन को धन्यवाद दिया। यह शिविर एक महिला कृषक को उसके अधिकार दिलाने में सफल रहा और उनके लिए वरदान साबित हुआ।
15 विभागों ने मिलकर आमजन को पहुँचाई राहत
उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश और सरपंच संपत्ति देवी बैरवा की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में 15 विभागों ने सेवाएं दीं, जिनमें प्रमुख कार्य निम्नलिखित रहे:
विभाग का नाम किए गए प्रमुख कार्य
राजस्व विभाग 30 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, 36 नामान्तकरण, 02 सहमति विभाजन, 24 फार्मा रजिस्ट्री।
कृषि विभाग 70 कृषकों को गिरदावरी एप्प डाउनलोड कराया गया, 30 को मिनिकिट से लाभान्वित किया गया और 45 को प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई।
पशुपालन विभाग 29 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया, 107 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरित की गई।
चिकित्सा एवं आयुर्वेद 252 मरीजों की जांच एवं दवा वितरण, 65 ग्रामीणों को परामर्श और 20 को काढ़ा वितरण।
ऊर्जा विभाग प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत 19 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।
ग्रामीण विकास व्यक्तिगत शौचालय के 06 आवेदन प्राप्त किए गए और 07 नए जॉब कार्ड जारी किए गए।
सामाजिक न्याय 09 पालनहार नवीनीकरण और 12 आमजनों का पेंशन सत्यापन किया गया।
आयोजना विभाग PMJJBY और PMSBY योजनाओं में 25 नए खाते खोले गए।राजस्व विभाग की ओर से भू०अ०नि० अशोक मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सत्य प्रकाश गौड़, व०सहा० राकेश कुमार, पटवारी अंकित शर्मा एवं मुकेश करिवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
