एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

X
By - vijay |3 Aug 2025 4:31 PM IST
शाहपुरा(किशन वैष्णव)अंबेडकर शिक्षा जागृति मंच शाहपुरा के तत्वाधान में ''एक पेड़ मां के नाम" के तहत बेगू रोड स्थित वाल्मीकि शमशान भूमि परिसर मे रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। हरित राजस्थान के अन्तर्गत एक पेड मॉ के नाम लगाने का शुभारंभ किया गया, जिसमे सुरेशचन्द्र घुसर, अनिल कुमार घुसर, विजयेन्द्र घुसर, रमेशचन्द्र घुसर, मनीष घुसर, जयकिशन घुसर के द्वारा एक-एक छायांदार पौधा लगाकर गोद लिया गया।
Tags
Next Story
