छात्र वॉलीबॉल के तीनों वर्गों में शाहपुरा बना विजेता

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-अजीतपुरा , आसींद में आयोजित 14 वर्ष जिला स्तरीय छात्र प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में शाहपुरा ने भीलवाड़ा टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के टीम प्रभारी भानु कुमार गौड़ ने बताया कि शाहपुरा की टीम ने पूरी प्रतियोगिता में सभी मैचों में अविजित रहते हुए प्रतियोगिता पर अपना कब्जा बरकरार रखाI यंग स्पोर्ट्स क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई ने बताया कि मंगरोप तथा छिपा का आकोला में आयोजित 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग में भी ने शाहपुरा ने अविजित रहते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार ने बताया कि छात्रा वर्ग में भी शाहपुरा गंगापुर में आयोजित 17 वर्ष वर्ग में विजेता रहा।विजेता टीम के खिलाड़ियों का शाहपुरा पहुंचने पर यंग स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भव्य स्वागत किया गया। एनआईएस कोच नरेश पाल धाभाई ने बताया कि क्लब पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 20 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर हेतु हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश मीणा, क्लब के कोषाध्यक्ष विनय डांगी, उपाध्यक्ष अजय मेंहता, सदस्य दिनेश पाल धाभाई, सीताराम चौधरी, संजय झवर , लक्ष्मेंद्र सिंह राठौड़ ,सुरेंद्र सिंह राणावत, राम प्रसाद जाट, रोहित धाकड़, जितेंद्र सिंह राठौड़, आदि
