शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 109 वे दिन भी अनवरत जारी

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 109 वे दिन भी अनवरत जारी
X

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर शाहपुरा कृषि विभाग के सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिला बचाओ संघर्ष समिति को दिया। शाहपुरा कृषि विभाग के सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारीगण सूर्य प्रकाश ओझा रामेश्वर माली राजेंद्र कुमार शर्मा रामधन बोहरा रज्जाक मोहम्मद अरविंद कुमार सुखवाल दुर्गा लाल जोशी फिरोज खान कायमखानी रामबक्ष रेबारी उस्मान गनी रामकिशन कोली सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका समिति की ओर से माला पहनकर स्वागत किया गया। धरने को कृषि विभाग के सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारी रामेश्वर लाल माली उस्मान गनी रामधन बोहरा रज्जाक मोहम्मद राजेंद्र कुमार शर्मा और संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा , संयोजक रामप्रसाद जाट ,महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता आशीष पालीवाल ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा जिले की बहाली की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य रवि शंकर उपाध्याय शहाबुद्दीन पठान सत्यनारायण पाठक ,धनराज जीनगर, विनीत बुनकर ,नजीर मोहम्मद , सुरेश चंद्र घूसर, रामेश्वर लाल धाकड़ हनुमान धाकड़ अशोक बोहरा बसंत वैष्णव अधिवक्ता कल्याणमल धाकड़ आशीष पालीवाल ताज मोहम्मद अखिल व्यास , शरीफ मोहम्मद पीएलवी अभय गुर्जर सहित कई सदस्य मौजूद रहे। जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 19 अप्रैल को इंटरनेट सेवा एवं केबल ऑपरेटर शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।

Tags

Next Story