शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 128 वे दिन भी अनवरत जारी

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 128 वे दिन भी अनवरत जारी
X

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर ग्रामीण क्षेत्र शाहपुरा के आसपास के विभिन्न गांवो के ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध मे प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया। जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि रामगोपाल कुमावत भागचंद कुमावत , संपत कुमावत अमरपुरा हनुतिया , फूल मोहम्मद कायमखानी भीमपुरा, महावीर बैरवा रायपुर, सत्यनारायण रेगर रहड़, रामजस गुर्जर फतेहपुरा , जगदीश बावरी उदा बावरी बोरडा बावरियान सहित कई ग्रामीण क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। धरने को जिला बचाओ संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया ग्रामीण गोपाल कुमावत अमरपुरा सत्यनारायण रेगर रहड़ संघर्ष समिति सदस्य उदयलाल बेरवा ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा जिले की बहाली की मांग की । इस मौके पर किसान केसरी संघ जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा संघर्ष समिति सदस्य उदयलाल बेरवा सत्यनारायण पाठक शहाबुद्दीन पठान नजीर मोहम्मद ,धनराज जीनगर दुर्गा लाल जोशी राजेंद्र बोहरा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा , सुरेशचंद्र घूसर ,मदनलाल कंडारा अभी वैसे संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता ताज मोहम्मद विक्रम गुर्जर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जिला बचाओ संघर्ष समिति ने मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने बेकसूर निर्दोष लोगों को गोलियों से बुनकर मार डाला जिसमें कई महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया और अनाथ हो गए जिस पर भारत सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने 6 मई को मध्य रात्रि ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान में विभिन्न जगहों पर रह रहे आतंकवादियों को निशाना बनाकर आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर मिसाइल दाग कर नष्ट कर दिया । कश्मीर के पहलगाम पर हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार कर ठिकानों को नष्ट कर लिया और संपूर्ण देश का गौरव विश्व में बढ़ाया। भारत सरकार व भारतीय सैनिकों के सम्मान में जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया सदस्य हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा की अगवाई में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर देशभक्ति के नारे लगाकर खुशियां मनाई।

जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य सूर्य प्रकाश ओझा उदय लाल बेरवा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सहित कई सदस्यों ने धरने पर उपस्थित ग्रामीण एवं आमजन को मिठाई खिलाई।

Tags

Next Story