शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 95 वे दिन भी अनवरत जारी

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 95 वे दिन भी अनवरत जारी
X

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर अंबेडकर विचार मंच सांगरिया एवं जूनियर हॉकी क्लब शाहपुरा के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा को दिया । अंबेडकर विचार मंच सांगरिया के रामदयाल आरटीया रमेश चंद्र मेघवंशी शाहपुरा अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर राजेन्द्र खटीक तथा जूनियर हॉकी क्लब शाहपुरा के कोच गोपाल गोड सुनील पाराशर एवं जूनियर हॉकी क्लब 14 वर्षीय खिलाड़ी सीताराम कहार नितेश कोली सीताराम कहार कृष्णा कोली अमन खटीक दीपक खटीक गोपाल शर्मा विनोद तेली शुभम गुर्जर महेंद्र कहार गणेश कहार देवराज कहार कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया सहित अंबेडकर विचार मंच संगरिया रामदयाल आरटीया रामपाल अणुव्रत संस्थान के गोपाल पंचोली एवं संघर्ष समिति के सदस्यो ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों के साथ हुए नुकसान और जिला रहने पर खिलाड़ियों को मिलने वाले फायदे बताते हुए सरकार से शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा राजेंद्र बोहरा शुगन लाल बोहरा सूर्य प्रकाश ओझा सत्यनारायण पाठक धनराज जीनगर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याणमल धाकड़ दिनेश चंद्र व्यास मौजूद रहे। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को सामाजिक संगठनों और आमजन का लगातार समर्थन मिल रहा है आमजन की भावनाओं को देखते हुए आंदोलन निरंतर अनवरत जारी रहेगा तथा 6 अप्रेल को अंबेडकर विचार मंच कनेछन कला के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।

Tags

Next Story