शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति और अभिभाषक संस्था का किया स्वागत
शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति और अभिभाषक संस्था का श्याम सेवा समिति शाहपुरा ने धरना स्थल पर पहुंचकर माला पहनकर किया स्वागत और अभिनंदन किया। श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा अनिल शर्मा मोहम्मद शरीफ नमन ओझा कैलाश सुवालका प्रियेश यादव सहित सदस्य धनराज जीनगर अविनाश शर्मा रमेश मालू को माला पहनकर अभिनंदन किया और शाहपुरा को वापस जिला का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे जन आंदोलन एव 28 जनवरी के संपूर्ण शाहपुरा ऐतिहासिक बंद की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और सरकार से जब तक जिला बनाने की वापस मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन में हर संभव सहयोग देने की बात श्याम सेवा समिति सदस्यों ने कहीं तथा आर्थिक सहयोग दिया।
Next Story