राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शाहपुरा की बेटी करेगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व*
X
फूलिया कलां.विनोद वैष्णव
महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय खेलकूद शतरंज ( 14 वर्षीय ) प्रतियोगिता का आयोजन होगा ।इस प्रतियोगिता में शाहपुरा भीलवाड़ा के छोटे से गांव तस्वारीया बांसा की बेटी जिज्ञासा वैष्णव राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिज्ञासा के पिता रणजीत बैरागी ने बताया के जिज्ञासा विवेकानन्द केन्द्रीय विद्यालय हुरड़ा में कक्षा 6 में पढ़ती है। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूर्व में आयोजित चयन परीक्षण शिविर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालाखेड़ा गेट अलवर में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना चयन करवाया । प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिनांक 21/01/25 से 24/01/25 तक आयोजित होगी ।
Tags
Next Story