श्री शिवशक्ति मण्डल खटीक समाज ने दिया समर्थन
शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार श्री शिवशक्ति मण्डल खटीक समाज ने शाहपुरा को जिला बनाने के आन्दोलन के समर्थन में उतरे। राजस्थान सरकार द्वारा विगत 28 दिसम्बर 2024 को शाहपुरा से जिले का दर्जा वापस लेने का जो जन विरोधी निर्णय लिया गया है उसके विरोध में शाहपुरा को पुनःजिले का दर्जा दिलवाने के लिए आपके नेतृत्व में अभिभावक संस्था सहित अन्य समाजो द्वारा व संघर्ष समिति द्वारा आन्दोलन शाहपुरा में किया जा रहा है उसके समर्थन में हम सभी आपके साथ है और आप द्वारा आगे की रणनीति के तहत जो भी निर्णय जनकल्याण को देखते हुए लिए जाएंगे हम सभी तन,मन और धन से आपके साथ है।राज्य की मौजूद सरकार द्वारा शाहपुरा को वापस जिला नही बनाये जाने तक संघर्ष जारी रहना चाइए और मुहिम में हम सभी संकट के हर समय मे आपके साथ है।शाहपुरा को जिला बनाने के आंदोलन के समर्थन में खटीक समाज के सदस्य मोडू राम चावला, मदन बाछड़ा,छगन लाल बाछड़ा,रामेश्वर सौलंकी, शंकर चावला, रामस्वरूप टेपण,राजेश टेपण,विनोद सौलंकी और राजेन्द्र खटीक आदि मौजूद रहे।