शाहपुरा में भक्ति और उल्लास के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

शाहपुरा (राजेन्द्र खटीक)। शाहपुरा में नर्मदेश्वर महादेव की असीम अनुकम्पा से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को भक्तिमय वातावरण में हुआ। प्रातः 10:15 बजे प्रताप सिंह बारहठ कॉलेज के सामने आसीन्द रोड स्थित परशुराम सर्किल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो भगवान के भजनों पर नाचते-गाते हुए आनंद लेते नजर आए।
कलश यात्रा खाण्या के बालाजी होते हुए नर्मदेश्वर महादेव सेवा समिति कर्मचारी नगर पालिका कॉलोनी पहुंची, जहां श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई। इसके पश्चात विधिवत भगवान की आरती संपन्न हुई और संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। कथा का आयोजन कर्मचारी नगर पालिका कॉलोनी स्थित मुखर्जी उद्यान के सामने, दो पल के बाहर किया जा रहा है। कथा प्रवचन प्रसिद्ध कथा वाचक राकेश मिश्रा महाराज द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।
