सोलंकी ने नशा मुक्ति केंद्र शाहपुरा का लिया जायजा

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-नई मुस्कान सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र भीलवाड़ा रोड़ नये बस स्टैंड के सामने भाजपा के पार्षद व विधायक प्रत्याशी धनोप गैस एजेंसी के मालिक राजेश सोलंकी ने नशा मुक्ति केन्द्र का जायजा लिया व वहा के डायरेक्टर रामेश्वर पहाड़िया,डिप्टी डायरेक्टर अरुण पहाड़िया व मरीजो से बात की मरीजो ने बताया की इस नशा मुक्ति में अभी 30 मरीज है जो नशे के आदि है।जो सब अलग-अलग तरह के नशे करते है जिसमे शराब,गांजा,अफीम,चरस व स्मेक आदि तरह के नशेड़ी है।इन मरीजो ने बताता की हमसे पहले भी बहुत सारे मरीज है जो यहा से ठीक होक गए है।वह सब अब पुरी तरह से स्वस्थ है व अपने परिवार के साथ खुश है और अपने परिवार के साथ कार्य कर रहे है।मरीजो ने बनाता की हम भी यहा नशा छोड़ने आये है।
फिर उसके बाद संवाददाता राजेन्द्र खटीक ने डायरेक्ट रामेश्वर पहाड़िया से बातचीत की जिसमे पहाड़िया ने बताया कि में भी पहले एक नशेबाज था मेने भी पहले बहुत मुश्किलें सही।फिर मेने इस शराब की लत को छोड़कर अपना खुद का एक संस्थान नई मुस्कान सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र खोला जिसमे अभी व्यक्ति का स्टाप है।
मेने अभी इस संस्थान में 500 मरीजो को ठीक किया है।मेरे अभी तीन संस्थान बाहर है जहाँ पर मैने कुल 2000 मरीजो को ठीक किया है।
मेने जीवम में एक उद्देश्य बनाया है कि में जब तक जीवित हु नशा मुक्ति का कार्य करता रहूंगा।
हम इस नशा मुक्ति केन्द्र पर मरीजो को अलग-अलग तरह की क्रियाए करवाते है।जिसमे मरीजो को व्यायाम करवाया जाता है,टेलीविजन दिखाया जाता है और इनको नशा छुड़ाने के लिए अलग-अलग तरह की जानकारियां भी दी जाती है।
इनको कहा जाता है कि नशा करने से अपना परिवार खत्म हो जाता है।अपने परिवार वाले अपना साथ छोड़ देते है ओर हमारी आने वाली पीढ़ी भी गरीब व अनपढ़ रह जाती है।इसलिए हमें कभी भी नशा नही करना चाइए नशे के कारण हम उल्टे-सीधे कार्य कर देते है इसलिए हमें हमेशा नशे से दूर रहना चाइए।
