शक्ति पीठ धनोप माता मेले में अस्थाई दुकानदारों को जगह दी, पार्किंग व मंदिर डेकोरेशन का ठेका दिया

शक्ति पीठ धनोप माता मेले में अस्थाई दुकानदारों को जगह दी, पार्किंग व मंदिर डेकोरेशन का ठेका दिया
X

धनोप (राजेश शर्मा) । भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले के फुलियां कलां उपखंड क्षेत्र में शक्तिपीठ धनोप माता आसोजी नवरात्रा 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलेंगे। नवरात्रा मेले में की तैयारियां की जा रही है। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत ने कहा कि मंदिर परिसर में लगभग 200 अस्थाई दुकानों का आवंटन शुक्रवार को किया गया। सचिव रमेश चंद्र पंडा व मेला इंचार्ज महेश चंद्र जोशी ने बताया कि मंदिर डेकोरेशन ठेका 51,000 रुपए में किशन रेगर फुलिया कला को दिया गया, कार- मोटरसाइकिल पार्किंग तीनों तरफ का ठेका 1,21,000 रुपए में संजय बैरवा, गिरधर खटीक, मुकेश दमामी धनोप को दिया गया। अध्यक्ष राणावत ने बताया कि नवरात्रा में दर्शनार्थियों के ठहरने के लिए सभी समाज की धर्मशालाओं की व्यवस्था सुचारू रूप से रहेगी। मेले में पानी व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, एंबुलेंस व्यवस्था, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था तथा बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट व्यवस्था भी मंदिर ट्रस्ट कार्यालय की रहेगी। मेले के दौरान नवरात्रा में भीलवाड़ा-शाहपुरा एसपी ऑफिस के जवान तथा फुलिया कला थाना जाब्ता भी मौजूद रहेगा।

Next Story