स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस डेयरी का किया शैक्षणिक भ्रमण, मानकों की प्रक्रिया को करीब से समझा

भीलवाड़ा। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के मानक क्लब के 31 विद्यार्थियों ने गुरुवार को भीलवाड़ा स्थित सरस डेयरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह कार्यक्रम एक्सपोजर विजिट के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्ता, मानकीकरण और उत्पाद शुद्धता की व्यावहारिक समझ देना था।
संदर्भ व्यक्ति एवं मेंटर राजेश धाकड़, आसिफ पिनारा, रवि कुमार मीणा, नरेशपाल धाभाई और प्रकाश धोबी ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दल प्रभारी पर्वत सिंह कानावत ने बताया कि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने डेयरी उत्पादों के निर्माण, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की पूरी प्रक्रिया को करीब से देखा। उन्हें यह भी बताया गया कि उत्पादों की शुद्धता, मानकीकरण और हॉलमार्क जैसे प्रमाण उपभोक्ता विश्वास और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में कितने महत्वपूर्ण हैं।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका, सिद्धांतों और मानकीकरण प्रणाली की गहराई से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने कहा कि इस अनुभव से उन्हें उत्पाद गुणवत्ता और उपभोक्ता सुरक्षा के महत्व को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली।
