विद्यार्थी सफल होने के लिए नियमित अध्ययन करे : कोली

विद्यार्थी सफल होने के लिए नियमित अध्ययन करे : कोली
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांखलिया में 25 जनवरी 2025 को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य नन्द लाल कोली ने की, मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि दयाशंकर गुर्जर, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य अनिल बघेरवाल, प्राचार्य बृज मोहन महावर, उदयलाल गुर्जर, चारभुजा सेवा समिति श्रीनगर के फूंदा कुमावत, देबी लाल कुमावत रामलाल गुर्जर रहे l इस कार्यक्रम में वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया गया l रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया l भामाशाहों का सम्मान किया गया l प्राचार्य नन्द लाल कोली ने बताया कि विद्यार्थी सफल होने के लिए नियमित अध्ययन करे l

कार्यक्रम में नितिन जावलिया, शिवराज धाकड़, सोहन कुमावत, मंजूबाला, इंद्राज, शिव प्रकाश आगीवाल, प्रेमलता पारीक, अक्षिता रांका, मनीषा कुमारी मीणा, मोनिका, मधु त्रिपाठी, प्रभाती सैनी एवं कई अभिभावक मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन हनुमान प्रसाद शर्मा एवं कुसुमलता हावा ने किया l

Next Story