सिंह आर्मी द्वारा क्विज़, निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

सिंह आर्मी द्वारा क्विज़, निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन
X

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।भीलवाड़ा-माय युवा भारत भीलवाड़ा (राजस्थान) द्वारा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सानिध्य में टीम भगत सिंह आर्मी के सहयोग से दो अलग-अलग विद्यालयों में राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने हेतु क्विज़, निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

महात्मा गांधी विद्यालय में आयोजित क्विज़ एवं निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, पर्यावरण जागरूकता तथा सामाजिक मूल्यों का संचार करना था।क्विज़ में छात्रों ने अपनी अद्भुत जानकारी का प्रदर्शन किया, वहीं निबंध लेखन में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक सोच और विचारों को सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया।

वहीं, भगवती बाल विद्या भारती स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा द्वारा पर्यावरण के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी को सजीव रूप में दर्शाया।कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जैसे माँ हमें जीवन देती हैं, वैसे ही पेड़ भी हमें जीवनदायिनी वायु, छाया और पोषण प्रदान करते हैं।

दोनों ही आयोजनों के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन एवं टीम भगत सिंह आर्मी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक, जागरूकता बढ़ाने वाले आयोजनों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

इन सभी कार्यक्रमों में टीम भगत सिंह आर्मी के सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Next Story