शिक्षक मीना ने टिके में मिले लाखो रुपए लोटाकर , बच्चो को पढ़ाया कुरीतिया मिटाने का पाठ

शिक्षक मीना ने टिके में मिले लाखो रुपए लोटाकर , बच्चो को पढ़ाया कुरीतिया मिटाने का पाठ
X

शक्करगढ़ शिक्षक दूल्हे ने सगाई के दौरान लाखो रुपए टीके की राशि लौटाकर सामाजिक कुरीतियां मिटाने की अनूठी पहल की जिसे शिक्षा जगत और मीना समाज में सराहा जा रहा है।जहाजपुर तहसील के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में कार्यरत शिक्षक बसराम मीना ने सगाई के दौरान टीके की रस्म हुई जिसमे लाखो रुपए वापिस लोटाकार सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संदेश दिया

मूलतः टोंक जिले के किशनगंज गांव के पप्पु लाल मीना के सुपुत्र बसराम मीना की सगाई सवाईमाधोपुर जिले के निंद्रदा गांव के चंद्र मोहन मीना की सुपुत्री के साथ हुई वधू के पिता चंद्र मोहन मीना और परिजनों द्वारा सगाई दस्तुर टीके में लाखो रुपए की राशि शिक्षक बसराम को भेंट की लेकिन उन्होंने ने सम्मान पूर्वक राशि वापस लौटाई और शुगुन के तौर पर एक रुपया और नारियल स्वीकार किया। शिक्षक के इस कदम पर वधू पक्ष और परिजन अंचभित हो उठे

बच्चों को भी शिक्षा मिलेगी

शिक्षक बसराम मीना ने बताया कि मैं स्कूल में बच्चों को सामाजिक कुरीतियां मिटाने का पाठ पढाता हूं। उन्हें प्रेरित करता हूं, यदि मैं खुद टीके की राशि लेता तो सामाजिक प्रथा को बढ़ावा मिलता। फिर मैं बच्चों को क्या शिक्षा देता।मैंने यह पहल की तो बच्चों को भी शिक्षा मिलेगी

Next Story