राजस्थान दिवस पर स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने ली शपथ

X
शाहपुरा(किशन वैष्णव)राजस्थान को समृद्ध, स्वस्थ, हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के लिए राजस्थान दिवस पर शिक्षा विभाग के आदेश पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने राजस्थान को समृद्धशाली बनाने एवं प्राचीन धरोहर के संरक्षण की शपथ ली । वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने सभी को शपथ दिलाई । इस अवसर पर प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, राजेश कुमार धाकड़, मनोज कुमार कुमावत, आशिफ पिनारा, मनीष शर्मा, लोकेश चौधरी, धर्मेंद्र जारोटिया, प्रकाश धोबी, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट, अक्षत जैन, निर्मल वैष्णव, धनञ्जय सुखवाल, हीरालाल धाकड़, अध्यापिका मंजू सेन, मोना कायमखानी, ज्योति रावत, प्रियंका शर्मा, पूर्णिमा पानेरी ने विद्यार्थियों के साथ शपथ ली ।
Tags
Next Story