भारी बारिश से तहनाल और शंभूपुरा मार्ग बंद, कई गांवों में जलभराव से आवागमन ठप

भारी बारिश से तहनाल और शंभूपुरा मार्ग बंद, कई गांवों में जलभराव से आवागमन ठप
X


शाहपुरा (किशन वैष्णव) |लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शाहपुरा क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। तहनाल होकर शाहपुरा जाने वाला मुख्य मार्ग तथा शंभूपुरा से तहनाल और शाहपुरा जाने वाला रास्ता बीती रात से बंद पड़ा है। पुलिया के दोनों तरफ करीब 150-150 फीट तक पानी भर जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। शंभूपुरा मार्ग पर चार फीट से अधिक पानी बह रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार दिनभर भी जारी रही। तहनाल की खाळ में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि खामोर क्षेत्र से लेकर बैरागी बैकुंठ धाम तक जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं तहनाल की तरफ कई घरों और बाड़ों में पानी घुस गया। पुलिया के नीचे से पानी निकलने का रास्ता सीमित होने से दोनों तरफ पानी भर गया और राहगीरों का आवागमन बाधित हो गया।शंभूपुरा से तहनाल और शाहपुरा मार्ग पर भी करीब चार फीट पानी चलने से वाहनों का आना-जाना बंद है। ग्रामीणों को खामोर सहित आस-पास के गांवों तक पहुँचने के लिए राज्यास या घरटा होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।तहनाल निवासी समाजसेवी घनश्याम सिंह ने बताया कि पुलिया का निर्माण डेढ़ वर्ष पूर्व डीएमएफटी फंड से स्वीकृत हुआ था, लेकिन नक्शा छोटा बनाने और पुलिया की लंबाई दोनों तरफ बढ़ाने का काम नहीं होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा,अगर पुलिया का आकार पर्याप्त होता तो पानी का बहाव सुगम रहता और यह स्थिति न बनती।ग्रामीणों में प्रशासन से शीघ्र राहत कार्य कराने, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने और पुलिया का विस्तार कर स्थायी समाधान निकालने की मांग उठ रही है। फिलहाल क्षेत्र में आवागमन बाधित होने से आमजन परेशान है तथा बच्चों, बुजुर्गों व आवश्यक सेवाओं की आवाजाही प्रभावित हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में पुलिया विस्तार कार्य कराए जाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसे संकट से बचा जा सके।

Tags

Next Story