चार मील गांव में निकली तेजाजी महाराज की शोभायात्रा, मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

X
By - vijay |5 Sept 2025 11:09 PM IST
शाहपुरा (किशन वैष्णव )दौलतपुरा ग्राम पंचायत के चार मील गांव में शुक्रवार को तेजाजी महाराज का मेला धार्मिक उत्साह और पारंपरिक श्रद्धा के साथ भरा गया। शाहपुरा-भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित तेजाजी महाराज के थान पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया।
कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष नारायणलाल कुमावत ने बताया कि मेले में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत और ग्रामीण पहुंचे। थान पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इसके बाद ढोल-बाजों और डीजे की धुनों पर सजीव लोकगीतों की प्रस्तुति के बीच शोभायात्रा निकाली गई।ग्रामीणों ने पारंपरिक पोशाकों और उत्साहपूर्ण माहौल में तेजाजी महाराज के जयकारे लगाए। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने नृत्य कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई।
Tags
Next Story
