श्री खान्या के बालाजी मन्दिर प्रांगण मे 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का हुआ समापन

श्री खान्या के बालाजी मन्दिर प्रांगण मे 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का हुआ समापन
X

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-खान्या के बालाजी मंदिर प्रांगण में परम् संत सानिध्य 1008 रामदास त्यागी महाराज व कथा वाचक देवकिशन शास्त्री के द्वारा कथा का समापन हुआ।

जिसमे सुबह 10 बजे खान्या के बालाजी मन्दिर प्रांगण में 11 जोड़े बैठे जिसके द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई।फिर दोपहर 2 बजे कथा प्रारम्भ की गई जिसमें कथा वाचक देवकिशन शास्त्री ने बताया कि आज-कल लोग रात-दिन पैसों के पीछे दौड़ते रहते है इस संसार मे पैसा ही सब कुछ नही है हमारे पास संस्कार होना बहुत आवश्यक है अगर संस्कार नही होंगे तो हमारी कोई इज्जत नही है।इज्जत कमाने के लिए संस्कार का होना बहुत जरूरी है एवं देवकिशन शास्त्री ने बताया कि आज-कल नवयुवक को नशे की लत की भी बहुत बुरी आदत है जो उनके परिवार के लिए बहुत ही घातक है नशे के कारण उनके परिवार भी नष्ट हो जाते है और गुरुदेव ने बताया कि भारत मे सबसे ज्यादा शिवलिंग नर्बदा नदी के ही पुजे जाते है।

आज के इस शिवमहापुराण के कार्यक्रम में राजेन्द्र खटीक, राधेश्याम धोबी,मधु सुदन शर्मा, गोपाल माली,राम प्रसाद सुवालका,देव करण माली,मुन्ना टेपण,शंकर खींची,गोपाल जीनगर,किशन माली,पंकज कुम्हार,किशन गुर्जर, मोहित सैनी व महिला मंडल से महिला मंडल अध्यक्ष विमला शर्मा,अंजली भाटी,अंजली गाडरी,आशा बाछड़ा,चंदा पाराशर, सीता बाछड़ा,कांता भाटी,कमला बाछड़ा,सुशीला भाटी,विमला टेपण,रेखा भाटी,दुर्गा खींची,पुष्पा चावला व लीला चावला,ममता सोलंकी आदि भक्तगण मोजुद रहे।

Tags

Next Story