चारागाह भूमि पर बनी 13 अवैध कोयला भट्टियां प्रशासन ने की ध्वस्त

फूलियाकलां राजेश शर्मा।तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चारागाह भूमि पर अवैध रूप से संचालित 13 कोयला भट्टियों को ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई फूलियाकलां तहसीलदार के आदेश की पालना में ग्राम नाथड़ियास में की गई।
प्रशासनिक टीम बुधवार 10 दिसंबर 2025 को ग्राम नाथड़ियास की आराजी संख्या 17 रकबा 23.64 हेक्टेयर किस्म चारागाह भूमि पर पहुंची, जहां पक्की ईंटों और मिट्टी से बनी 13 लकड़ी के कोयले की भट्टियां संचालित पाई गईं। जांच में सामने आया कि कालबेलिया समाज के लोग बाहर से लकड़ियां लाकर चारागाह भूमि पर कोयला निर्माण कर रहे थे।ग्राम पंचायत नई राज्यास द्वारा उपलब्ध करवाई गई जेसीबी मशीन की सहायता से पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सभी 13 भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को भविष्य में इस तरह की भट्टियां दोबारा नहीं बनाने की सख्त मौखिक हिदायत दी गई और उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
कार्रवाई के दौरान मौके का पर्चा तैयार कर पढ़कर सुनाया गया और हस्ताक्षर करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन मौके पर मौजूद कालबेलिया समाज के लोगों ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार रामदेव धाकड़, पटवारी मनोज कुमार मीणा, पटवारी दशरथ, पटवारी पेटा नाहर सागर, ग्राम पंचायत प्रशासक राज्यास सत्यनारायण भील, ग्राम विकास अधिकारी रवि प्रकाश अमरवाल, फूलियाकलां थाना एएसआई भागचंद वैष्णव सहित थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
