देर से निकली धूप से चौराहों पर भीड़, खेती और व्यापार प्रभावित

देर से निकली धूप से चौराहों पर भीड़, खेती और व्यापार प्रभावित
X

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई और ठिठुरन ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, जिससे ठंड का असर और तीखा बना रहा।

दोपहर बाद करीब 3 बजे जब धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। ठंड से परेशान लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर चौराहों, गलियों और खुले स्थानों पर धूप सेंकते नजर आए। हालांकि धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन कम नहीं हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शीतलहर का असर खेती और व्यापार पर भी साफ दिखाई दिया। किसान अत्यधिक ठंड के कारण खेतों में समय पर नहीं पहुंच पाए, जिससे कृषि कार्य प्रभावित रहा। वहीं बाजारों में भी दिनभर रौनक नहीं दिखी। ग्राहक कम निकलने से व्यापारिक गतिविधियां सुस्त बनी रहीं।

शाम ढलते ही ठंड ने फिर जोर पकड़ लिया और लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।

Next Story