शाहपुरा जिले की मांग को लेकर 69वें दिन जारी: मोबाइल व्यवसायियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

X
By - मदन लाल वैष्णव |11 March 2025 1:10 PM IST
शाहपुरा-पेसवानी । शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 69 वें दिन से जारी अनवरत आंदोलन में मंगलवार को सर्राफा व्यवसायियों ने धरना देकर समर्थन जताया। जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में आज मोबाइल एसोसियेशन की ओर से त्रिमुर्ति चैराहा से रैली निकाली व एसडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एसडीओ को ज्ञापन दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतिलाल मामोड़िया ने बताया कि शाहपुरा जिला बहाल होना ही चाहिए। बाद में सभी प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया। जहां पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट दुर्गालाल राजौरा की अगुवाई में संघर्ष समिति के सदस्यों ने माल्र्यापण करके उनका स्वागत किया।
Next Story
