जिला बचाओ संघर्ष समिति ने 83 वें दिन धरना देखकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

शाहपुरा। जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आंदोलन 83 वें दिन भी लगातार जारी। संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट रामप्रसाद जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिवसीय फूलडोल महोत्सव के दौरान संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक धरना स्थल पर रखी गई। जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना देकर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संघर्ष समिति के द्वारा मेले में अब तक का राजस्थान का सबसे बड़ा ऐतिहासिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसके तहत 34051 लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर शाहपुरा जिले को पुनः बहाल करने की राज्य सरकार से मांग की। रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश श्री रामदयाल जी महाराज ने स्वयं जिला बचाओ संघर्ष समिति के कार्यालय पहुंचकर जिले के समर्थन में हस्ताक्षर कर जिले की बहाली के लिए मंगल कामना की। वही अन्य दूरस्थ जिलों से आए हुए संतों ने कवियों ने व भजन गायको ने भी शाहपुरा जिले की मांग की आवाज उठाकर संघर्ष समिति को मजबूती प्रदान की जिनका सभी का संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया था। संघर्ष समिति के सदस्यों ने साथ बैठकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। एडवोकेट शरीफ मोहम्मद अंकित शर्मा सोनू शर्मा ताज मोहम्मद सहित इस मौके पर उदय लाल बेरवा, सत्यनारायण पाठक, राजेंद्र बोहरा, धनराज जीनगर, हाजी उस्मान छीपा, अर्पित कसेरा, नूर मोहम्मद रंगरेज आदि उपस्थित रहे।
