निलंबित वन कर्मचारीयो के समर्थन में आया कर्मचारी संघ, जिले भर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन

निलंबित वन कर्मचारीयो के समर्थन में आया कर्मचारी संघ, जिले भर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन
X


शाहपुरा ।क्षेत्र के सुरक्षित वन क्षेत्र पीली मगरा में विगत 5 नवंबर को कुछ व्यक्तियों द्वारा करोड़ों रुपए के पेड़ अवैध तरीके से काट लिए गए। सूचना मिलते ही सहायक वनपाल विश्राम मीणा तथा बीट प्रभारी शंकर लाल माली मौके पर पहुंच गए थे तथा उन्होंने वन काट रहे लोगों को रोका था।इसके बाद इन्हीं कर्मचारियों को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया। इनके निलंबन के विरोध में विगत 14 नवंबर को भी बोरडा क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था तथा इन कर्मचारियों को निर्दोष बताते हुए उनके बहाली की मांग की थी। दोनों कर्मचारियों को निलंबित करके टोंक रेंज में लगाया गया है।


मुख्य प्रधान वन के निर्देश पर जांच अधिकारी द्वारा विगत 28 नवंबर को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें दोनों कर्मचारियों की भूमिका नहीं पाई गई थी बावजूद इसके उनका निलंबन रद्द नहीं किया गया है। सोमवार को राजस्थान वन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष लालाराम गुर्जर की अगुवाई में जिले भर में काली पट्टी बांधकर के विरोध प्रदर्शन किया गया तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर उनके बहाली की मांग की है अन्यथा कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। शाहपुरा में भी सोमवार सुबह क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के बाहर वन कर्मचारियों द्वारा दोनों कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

Next Story