अमरनाथ यात्रा को जत्था हुआ रवाना,सीताराम बाबा ने की मंगलकामना

अमरनाथ यात्रा को जत्था हुआ रवाना,सीताराम बाबा ने की मंगलकामना
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार | शाहपुरा उदयभान गेट स्थित श्री राम मंदिर से बाबा अमरनाथ के दर्शनों को लेकर जत्था रवाना हुआ। जत्था प्रमुख गणेश सुगंधी ने जानकारी देते हुए बताएं कि बाबा बर्फानी के दर्शनो को लेकर हरियाली अमावस के पावन अवसर पर श्री राम मंदिर पर बाबा भोले अभिषेक करते हुए महंत सीताराम बाबा से आशीर्वाद लेकर समाजसेवी भैरू लाल बोहरा, भाजपा के सुरेश गुर्जर,धर्मेंद्र लक्षकार,आशीष कुमार तथा पत्रकार गणेश सुगंधी के नेतृत्व में स्वागत कर जत्थे को रवाना किया।

इस दौरान उपस्थित पुर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, सीताराम बाबा ने बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जा रहे यात्रियों के लिए मंगल कामना की।

Next Story