भवन व मंदिर निर्माण में नौलखा परिवार देगा व्यापक सहयोग, एसी हॉल व चार कमरे बनाने की घोषणा

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी। श्री महेश सेवा संस्थान आम चोखला, धानेश्वर में सोमवार को माहेश्वरी समाज की ओर से भामाशाह नौलखा परिवार का सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। इस दौरान समाज भवन एवं शिव मंदिर निर्माण की प्रगति, भावी स्वरूप और कार्यकारिणी की स्थाई रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में नौलखा परिवार द्वारा भवन निर्माण में बड़े स्तर पर सहयोग की घोषणा ने पूरे समाज में उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम से पूर्व संस्थान के पदाधिकारियों ने नौलखा परिवार के भामाशाहों को वातानुकूलित बन रहे समाज भवन का अवलोकन करवाया। भवन की संरचना, हॉल की योजना, कक्षों के निर्माण, भूमि उपयोग तथा शिव मंदिर के प्रस्तावित स्वरूप की जानकारी देकर भविष्य की सम्पूर्ण योजना से अवगत करवाया।
संस्थान अध्यक्ष लायन एस.एन. न्याती की अध्यक्षता में हुए मुख्य समारोह में समाज के वरिष्ठ जनों और पदाधिकारियों ने भामाशाह नितिन स्पिनर्स के संस्थापक बालमुकुंद नौलखा, दिनेश नौलखा, सुरेश नौलखा, नितिन नौलखा, मुकेश नौलखा और गिरधारीलाल नौलखा को राजस्थानी परंपरा के अनुसार माला पहनाकर, साफा बांधकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समाजजनों ने इसे “समुदाय के विकास में स्वैच्छिक भागीदारी का प्रेरक उदाहरण’’ बताया।
अध्यक्ष लायन एस.एन. न्याती ने भवन एवं मंदिर निर्माण की संपूर्ण कार्ययोजना रखते हुए कहा कि समाज भवन सिर्फ संरचना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर बनने जा रहा है। उन्होंने नौलखा परिवार द्वारा निरंतर किए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि “नौलखा परिवार इस निर्माण की नींव की ईंट साबित होगा। आपका सहयोग समाज के उत्थान की दिशा में मील का पत्थर है।” उन्होंने स्थाई कार्यकारिणी की प्रस्तावित रूपरेखा और समाज हित में लिए जा रहे निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का सबसे उल्लेखनीय क्षण वह रहा जब दिनेश नौलखा (नितिन स्पिनर्स भीलवाड़ा) ने समाज भवन के लिए बड़े सहयोग की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “भवन निर्माण समाज का काम है और इसमें नौलखा परिवार सदैव साथ खड़ा रहेगा।” उन्होंने हॉल और ग्राउंड फ्लोर के वातानुकूलित चार कमरों का निर्माण नौलखा परिवार द्वारा कराने की घोषणा की। इसके साथ ही आगे भी पूरे भवन में आवश्यकतानुसार सहयोग जारी रखने का वचन दिया। सभी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस घोषणा का स्वागत किया। संरक्षक ताराचंद हेडा ने व्यक्त किया आभार। कार्यक्रम में संरक्षक ताराचंद हेडा ने कहा कि समाज के विकास में नौलखा परिवार का यह योगदान अत्यंत प्रेरक है। उन्होंने आर्थिक व सामाजिक सहयोग के लिए पूरे परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से समाज भवन और मंदिर का सपना शीघ्र ही साकार होगा।”
समारोह में उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सोमानी, सत्यनारायण काबरा (भीमडावास), सचिव कमलेश लड्ढा, कोषाध्यक्ष बालकिशन नौलखा, भागचंद आगीवाल, सह कोषाध्यक्ष सत्यनारायण आगीवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश नौलखा, प्रकाश तोषनीवाल, बसंत नौलखा, राम प्रकाश दाखेड़ा, कैलाश चंद नौलखा, रमेश चंद नुवाल, भागचंद नुवाल (भीमडावास), सुरेश पोरवाल, महावीर प्रसाद हेडा, मुकेश तोषनीवाल, मुकेश चंद काल्या (कनेचन कला), द्वारका प्रसाद हेडा (रामपुरा), श्यामलाल नुवाल (भीमडावास) सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन प्रधानाचार्य बसंत कुमार नौलखा ने प्रभावी रूप से किया, जबकि अंत में सचिव कमलेश लड्ढा ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार जताया।
