ज्ञापन में छलका विद्युत संविदाकर्मियों का दर्द कहा :11 केवी व एलटी लाइन के कार्य के साथ रीडिंग का अतिरिक्त कार्य करवाया जा रहा

ज्ञापन में छलका विद्युत संविदाकर्मियों का दर्द कहा :11 केवी व एलटी लाइन के कार्य के साथ रीडिंग का अतिरिक्त कार्य करवाया जा रहा
X

शाहपुरा (किशन वैष्णव) क्षेत्र में कार्यरत विद्युत संविदाकर्मियों ने राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी संघ के नेतृत्व में एवीवीएनएल शाहपुरा के अधिशाषी अभियन्ता को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराते हुए मांग की गई कि‍ विधुत ठेका कर्मचारी 9 वर्ष से कार्यरत है जिनका वेतन 6 हजारसे 7 हजार रूपये है जिसे बढ़ाकर श्रम विभाग के अनुसार जो वेतन लागू है वो वेतन दिलाया जाए। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है 8 घण्टे से अधिक कार्य करने पर ओवर टाइम का वेतन भी दिलाने की मांग की गई।विधुत ठेका कर्मचारी को पीएफ व ईएसआई सही समय पर दिया जाए और वेतन को हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच मे दिलाना सुनिश्चित करावे व पे स्लिप दिलाई जाए।विद्युत ठेका कर्मचारियों का दर्द ज्ञापन में छलकता दिखाई दिया है ।

उन्होंने ज्ञापन मे बताया कि‍ सुरक्षा उपकरण के अभाव ने होने वाली दुर्घटना के लिए कंपनी व विभाग दोनों जिम्मेदार होगे जबकि संविधा कर्मचारी कई सालो से इसकी मांग करता आ रहा है।11 KV व LT लाइन के कार्य के साथ फीडरिंग इनचार्ज रीडिंग का अतिरिक्त कार्य कई जगह हम से करवाया जा रहा है इससे हमारा मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।जिस वजह से दुर्घटना का शिकार हो सकते है।

फील्ड में कार्य करने वाले कई संविधा कर्मचारी के पास कंपनी के वाहन उपलब्ध नही होने से वे खुद के साधन से जाने मे मजबूर है उन्हे पेट्रोल खर्चा अलग से दिलाया जाए।विधुत ठेका कर्मचारी को कार्य अनुभव प्रमाणपत्र व आईडी कार्ड समय समय पर दिलाया जाए।विभिन्न मांगो को 7 दिवस मे करना सुनिश्चित करावे अन्यथा संविधा कर्मचारी कार्य का बहिस्कार करेगे व भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान मे आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी जिससे होने वाली असुविधा की ज़िम्मेदारी कंपनी व विभाग की होगी।

ज्ञापन के दौरान राजस्थान विद्युत ठेकाकर्मचारी संघ भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रामेश्वर दरोगा,कोषाध्यक्ष रमेश दमामी,महामंत्री बाबूलाल आरटीया,बबलू,नरेश,कालू लाल कुम्हार,नारायण गुर्जर,छोटू लाल,गोविंद,मांगी लाल,शिवराज,दुर्गा लाल,सुरेंद्र सिंह,रमेश,प्रह्लाद सहित संविदा कर्मचारी मौजूद थे।

Tags

Next Story